केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितधारकों के साथ किया बजट पूर्व विचार-विमर्श

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में हितधारकों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श किया। इस बैठक में किसानों, कृषि उद्यमियों, कृषि से जुड़े विभिन्न संगठनों, किसान उत्पादक संघों तथा अन्य हितधारकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम प्राप्त सभी सुझावों की बारीकी से समीक्षा करेंगे तथा वित्त मंत्री को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि हम कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों के साथ संवाद जारी रखेंगे।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भी आंतरिक स्तर पर गहन अध्ययन कर रहा है, ताकि बजट के संबंध में अपने प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को शीघ्र दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न पुरानी योजनाओं की भी समीक्षा की जा रही है। आज किसानों और अन्य संगठनों के साथ-साथ विभिन्न हितधारकों द्वारा दिए गए सुझाव महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इन लोगों को क्षेत्र में काम करते हुए अनुभव प्राप्त होता है, जो खेती-किसानी के हित में काम आता है। कृषि क्षेत्र में मूल्य संवर्धन, कृषि उपज के निर्यातकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने, कृषि अनुसंधान का विस्तार करने, कृषि आदानों के मूल्य और गुणवत्ता को नियंत्रित करने, किसानों को नुकसान न हो, यह सुनिश्चित करने आदि के संबंध में इन लोगों से अनेक सुझाव प्राप्त हुए हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा विकसित 109 नई फसल किस्मों को राष्ट्र को समर्पित किया। किसानों की और अधिक मदद करने के लिए सरकार नए विचारों पर विचार कर रही है, जैसे किसान पंचायत का आयोजन करना, जैसा कि मध्य प्रदेश में श्री चौहान के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान सफलतापूर्वक किया गया था।

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी सहित मंत्रालय, आईसीएआर के वरिष्ठ अधिकारी तथा नाबार्ड, सीआईआई, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, एसोचैम, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान और सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here