नए आयकर विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को नए आयकर विधेयक को मंजूरी दे दी है. यह 6 दशक पुराने आईटी अधिनियम की जगह लेगा. सूत्रों के मुताबिक, नया आयकर विधेयक अब अगले सप्ताह लोकसभा में पेश किया जाएगा. जिसके बाद इसे संसद की वित्त संबंधी स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा. नए विधेयक की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में की थी.

नया विधेयक प्रत्यक्ष कर कानून को समझने में आसान बनाने और कोई नया कर बोझ नहीं लगाने की एक कवायद है. इसमें प्रावधान और स्पष्टीकरण या कठिन वाक्य नहीं होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने नए आयकर विधेयक को मंजूरी दी है. संसद के मौजूदा बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को खत्म हो रहा है. सत्र 10 मार्च को फिर शुरू होगा और चार अप्रैल तक चलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here