नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में कहा कि भारत अब आतंकवादी हमलों पर चुप नहीं बैठता, बल्कि त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देश अब "रुकने के मूड में नहीं" है और दुनिया में कितनी भी चुनौतियां क्यों न हों, भारत अपनी गति बनाए रखेगा।

आतंकवाद पर कड़ा रुख
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादी गतिविधियों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अब हमला होने पर तुरंत कार्रवाई होती है और पूरी दुनिया भारत की इस क्षमता को देख रही है।

देश को रोकना अब असंभव
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा, "हम न रुकेंगे, न थमेंगे। 140 करोड़ भारतीय पूरी ताकत से आगे बढ़ रहे हैं।" उन्होंने कहा कि पहले दुनिया सोचती थी कि भारत अपनी समस्याओं में उलझकर आगे नहीं बढ़ पाएगा, लेकिन पिछले 11 वर्षों में देश ने हर चुनौती और डर को पीछे छोड़ दिया है।

आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भर भारत
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले भारत को कमजोर पांच अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था, लेकिन अब देश दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि चिप्स से लेकर शिप्स तक हर क्षेत्र में देश आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।

कोविड संकट में भारत की सफलता
पीएम मोदी ने कोविड महामारी के समय की चुनौतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि दुनिया जीवन-मृत्यु के बीच झूल रही थी, लेकिन भारत ने तेजी से वैक्सीन विकसित कर रिकॉर्ड समय में टीकाकरण किया और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनने में सफलता पाई।

सुपरिचित 'अनस्टॉपेबल इंडिया'
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में कई बाधाएं हैं, लेकिन भारत की गति नहीं रुकेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे देश की प्रगति में सक्रिय योगदान दें।

सरकारी सुधार और डिजिटल पहल
प्रधानमंत्री ने देश की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकार ने 50 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देकर भारत को वित्तीय रूप से सबसे समावेशी देशों में शामिल किया। इसके साथ ही पेट्रोल पंप और गैस कनेक्शन की पुरानी नीतियों में बदलाव लाया गया, जिससे 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला।

डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की सफलता
पीएम मोदी ने ई-संजीवनी ऐप का जिक्र करते हुए कहा कि अब देशभर में लोग अपने मोबाइल के जरिए डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं। इस सेवा से अब तक 42 करोड़ लोगों को लाभ मिला है।

वैश्विक निवेश और कर सुधार
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की आर्थिक तरक्की दुनिया के लिए नए अवसर पैदा कर रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और उनके कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के हालिया भारत दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने वैश्विक भरोसा दिखाया। इसके अलावा आयकर और जीएसटी सुधारों से ईमानदार करदाताओं को लाभ मिला है।

माओवादी हिंसा पर टिप्पणी
प्रधानमंत्री ने माओवादी आतंकवाद पर भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान 'अर्बन नक्सल' नेटवर्क इतना मजबूत था कि माओवादी घटनाओं की जानकारी जनता तक नहीं पहुंचती थी। अब इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है।