उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 अप्रैल 2025 को माधवदास पार्क में सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति महानाट्य में शामिल होंगे. ये नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में स्थित है. महानाट्य एक शानदार नाट्य प्रस्तुति है, जो सम्राट विक्रमादित्य की प्रेरक गाथा को जीवंत करती है.
उज्जैन के प्रतिष्ठित सम्राट, जो अपनी वीरता, न्याय की भावना और कला और शिक्षा के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध थे. इसका आयोजन तीन दिनों के लिए किया जाएगा. 12-14 अप्रैल के बीच इस महानाट्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
कलाकार सहित महानाट्य में हाथी-घोड़े भी होंगे शामिल
इस मौके पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल, मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव, भारत सरकार के केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस मौके पर कई कलाकार, हाथी, घोड़े और भी कई जानवर भी शामिल होंगे, जो इस महानाट्य का हिस्सा बनेंगे. जानवरों सहित इस महानाट्य में कुल 250 कलाकार शामिल होंगे.
वीर रस की दिखेगी ज्यादा प्रस्तुति
सम्राट विक्रमादित्य के जीवन से जुड़े हुए बहुत से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी, जिसमें वीर रस की प्रधानता दिखेगी. इसके अलावा दूसरे रस के भी नाटकों को शामिल किया जाएगा.
सम्राट विक्रमादित्य के जीवन के दृश्यों की जीवंत और भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति ‘महानाट्य’ में की जाएगी. ये एक विशेष नाट्य-प्रस्तुति है. इसमें भारत की संस्कृति, इसके गौरवशाली इतिहास को उजागर करेगी. इस महानाट्य के जरिए सम्राट विक्रमादित्य के जीवन, उनकी वीरता, न्यायप्रियता, विद्वता को दर्शाने के लिए महानाट्य में प्रस्तुति दी जाती है.
महानाट्य एक विशाल नाटक होता है, जिसमें संगीत, कला, संवाद को समाहित करके प्रस्तुति दी जाती है. इसकी प्रस्तुति में पारंपरिक वेशभूषा का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके पहले हैदराबाद में भी इसकी प्रस्तुति की जा चुकी है. इस महानाट्य को मध्य प्रदेश सरकार सहित दिल्ली सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.