चेन्नई/करुर – तमिल अभिनेता और तमिलगा वेत्त्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की करुर रैली में हुई भयावह भगदड़ ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। 27 सितंबर को हुई इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पार्टी ने विजय की आगामी सभी जनसभाओं को अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया है।

पार्टी मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह त्रासदी बेहद पीड़ादायक है और ऐसे माहौल में राजनीतिक कार्यक्रम जारी रखना उचित नहीं होगा। इसलिए “जनता से मिलो” अभियान के तहत होने वाली विजय की रैलियां अगले दो हफ्तों तक स्थगित रहेंगी। विजय अब तक तिरुचिरापल्ली, नमक्कल और करुर का दौरा कर चुके हैं, लेकिन करुर की घटना के बाद अगले दौरों पर रोक लगा दी गई है।

टीवीके के आधिकारिक संदेश में कहा गया है, “हम अपने 41 साथियों की असमय मौत से व्यथित हैं। इस कठिन समय में पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। आगामी कार्यक्रमों की नई तिथियां नेता विजय की सहमति से घोषित की जाएंगी।”

हादसे के बाद विजय ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के इलाज तथा प्रभावित परिवारों की सहायता का भरोसा दिया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कार्यक्रम स्थगित करने का यह फैसला एक संवेदनशील कदम है, जिससे पार्टी की गंभीरता और जिम्मेदारी का संदेश गया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अगली रैलियों की तारीखें तभी तय होंगी जब सुरक्षा व्यवस्थाओं की समुचित समीक्षा और सुधार कर लिए जाएंगे। करुर की यह त्रासदी न केवल टीवीके और उसके समर्थकों के लिए गहरा आघात है, बल्कि तमिलनाडु की राजनीतिक हलचल पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।