विजयपुरा बैंक लूट: नकाबपोशों ने 21 करोड़ की नकदी और सोना लूटा

कर्नाटक के विजयपुरा में तीन नकाबपोश बदमाशों ने देसी पिस्तौल और चाकुओं से लैस होकर एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कथित तौर पर लूटपाट की। घटना मंगलवार शाम लगभग 6.30 बजे चाडचन कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में हुई। बैंक अधिकारियों के अनुसार, लुटेरों ने कुल मिलाकर 21 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सोने के गहने लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, तीनों बदमाश चालू खाता खोलने के बहाने बैंक में आए और मैनेजर, कैशियर और अन्य कर्मचारियों को हथियार दिखाकर धमकाया। उन्होंने कर्मचारियों के हाथ-पैर बांध दिए। एफआईआर में बताया गया है कि लुटेरों ने एक करोड़ से अधिक नकदी और लगभग 20 किलो सोने के आभूषणों को लूटा।

बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबर्गी ने कहा कि लुटेरों ने नकली नंबर प्लेट वाली सुजुकी ईवीए गाड़ी का इस्तेमाल किया और अपराध को अंजाम देने के बाद महाराष्ट्र के पंढरपुर की ओर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है और संदिग्धों को पकड़ने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here