विशाखापत्तनम: शराब देने से किया इनकार तो शराबी ने दुकान में लगाई आग, स्टाफ पर भी फेंका पेट्रोल

विशाखापत्तनम में पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब की दुकान में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना रविवार की है, जब दुकानदार ने व्यक्ति को शराब देने से मना कर दिया था। गुस्से में व्यक्ति ने दुकान में ही आग लगा दी।

पोथिनमल्लैया पालेम इंस्पेक्टर रामा कृष्णा के अनुसार, आरोपी व्यक्ति की पहचान मधु के तौर पर की गई है, जो मदुरवड़ा इलाके में शराब खरीदने गया था, लेकिन दुकान बंद करने का समय होने के कारण दुकानदार ने शराब देने से इनकार कर दिया। इस वजह से आरोपी और दुकानदार के बीच बहस हो गई। चेतावनी देने के बाद आरोपी वहां से चला गया, लेकिन रविवार की शाम को वह एक पेट्रोल टैंक के साथ दुकान में आया और दुकान के अंदर पेट्रोल डाल दिया। उसने दुकान के कर्मचारियों के ऊपर भी पेट्रोल डाला और तुरंत आग लगा दी। यह देखकर कर्मचारी दुकान से भाग निकले।

आग लगने की वजह से 1.5 लाख की संपत्ति नष्ट हो गई, जिसमें कंप्यूटर और प्रिंटर समेत कई अन्य चीजें भी शामिल थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 436 के तहत मामला दर्ज करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here