मुंबई से फ्रैंकफर्ट (यूके 27) की ओर जा रहे विस्तारा बोइंग 787 विमान में शुक्रवार को बम होने की खबर से हड़कंप मच गया था। विमान को सुरक्षा कारणों से तुर्किए के एर्जुरूम हवाईअड्डे पर उतारा गया था। हालांकि, अब विस्तारा ने यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए वैकल्पिक विमान भेजने का फैसला लिया है। 

मैसेज मिलते ही विमान को तुर्किए भेजा गया था
प्लेन में बम है...शुक्रवार को फ्रैंकफर्ट की ओर जा रहे विस्तारा बोइंग 787 के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर पर यह मैसेज लिखा हुआ था। इसके बाद विमान को सुरक्षा कारणों से तुर्किए के एर्ज़ुरूम एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था। इसके बाद विमान (VT-TSQ) तुर्किए में सुरक्षित रूप से उतारा गया था।

इस समय पहुंचेगी उड़ान
विस्तारा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी दी कि वैकल्पिक विमान तुर्किए हवाईअड्डे पर दोपहर 12 बजकर 25 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर पहुंचेगा। बाद में सभी यात्रियों के साथ दोपहर ढाई बजे (स्थानीय समय) तक फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है।

मुंबई-फ्रैंकफर्ट मार्ग पर उड़ान भरने वाली उड़ान यूके 27 ने एक घंटे की देरी के बाद शुक्रवार को दोपहर 1.01 बजे मुंबई से उड़ान भरी और शाम 5.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) पहुंचने वाली थी। 

यह है पूरा मामला
मुंबई-फ्रैंकफर्ट मार्ग पर चलने वाली उड़ान संख्या यूके 27 शुक्रवार को एक घंटे की देरी से दोपहर एक बजकर एक मिनट पर मुंबई से रवाना हुई और स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) पहुंचने वाली थी। हालांकि, मुंबई से विस्तारा बोइंग 787 के टायलेट में एक टिशू पेपर पर 'विमान में बम है' मैसेज लिखा मिला, जिसके बाद विमान को 'सुरक्षा कारणों' से तुर्किए के एर्जुरम हवाई अड्डे पर ले जाया गया। जहां विमान (VT-TSQ) सुरक्षित रूप से उतरा गया और वहां पूरी तरह से जांच की जाएगी।

247 लोग सवार
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान में 247 यात्री और चालक सदस्य सवार थे। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान शुक्रवार को सात बजकर पांच मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर एर्ज़ुरूम हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गई।

अब विस्तारा ने नया बयान जारी किया है। कंपनी ने बताया, 'चालक दल ने अपनी ड्यूटी समय सीमा पार कर ली है, इसलिए हम नए चालक दल के साथ एक वैकल्पिक विमान तुर्किए के एर्ज़ुरूम हवाईअड्डे पर भेज रहे हैं, जिसके वहां 12 बजकर 25 मिनट (स्थानीय समय) पर पहुंचने और ढाई बजे (स्थानीय समय) तक सभी यात्रियों के साथ फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना होने की उम्मीद है।'