इथियोपिया में हाल ही में फटा हेली गुब्बी ज्वालामुखी अब भारत समेत मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में अपनी राख फैलाने लगा है, जिसका असर हवाई यातायात पर भी दिखाई दे रहा है। मस्कट फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रीजन से गुजरने वाले रूट प्रभावित होने के कारण KLM रॉयल डच एयरलाइंस ने दिल्ली-एम्स्टर्डम फ्लाइट रद्द कर दी है।
10 हजार वर्षों में पहली बार फटे इस ज्वालामुखी से उठी राख का गुबार पूरब की ओर बढ़ रहा है। टूलूज वोल्केनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर के अनुसार, राख का बादल उत्तरी भारत की ओर भी बढ़ रहा है और एएनआई के मुताबिक यह सुबह 10 बजे तक भारत पहुंचने की संभावना है। डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस को इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है।
अकासा और इंडिगो की उड़ानें प्रभावित
राख के घने बादल दिल्ली, हरियाणा और पास के यूपी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं, जिससे वायु गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है। अकासा एयर ने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी रूट की कई उड़ानें रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने भी कुछ अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फ्लाइट्स कैंसिल की हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
रूटिंग और सुरक्षा में बदलाव की सलाह
DGCA ने एयरलाइंस को सलाह दी है कि वे राख के प्रसार के हिसाब से ऑपरेशनल मैनुअल रिव्यू करें और कॉकपिट व केबिन क्रू को अपडेट रखें। एयरलाइंस को फ़्लाइट प्लान और रूटिंग में आवश्यक बदलाव करने, रनवे और टैक्सीवे की स्थिति की जांच करने और कंटैमिनेशन साफ होने तक ऑपरेशन रोकने का निर्देश दिया गया है।
एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को भी स्थिति की जानकारी दी है। स्पाइसजेट ने दुबई से आने वाले यात्रियों को फ्लाइट की स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी है। अकासा एयर ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय एविएशन एडवाइजरी और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार स्थिति का लगातार आकलन करेगी और जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाएगी।