कोच्चि में युद्ध अभ्यास SAREX-24 शुरू, इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान दिखा रहे जांबाजी

कोच्चि में शुक्रवार को इंडियन कोस्ट गार्ड के नेतृत्व में युद्ध अभ्यास SAREX-24 का शुभारंभ हुआ. यह अभ्यास राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव (SAR) का 11वां संस्करण है.इस अभ्यास का उद्देश्य त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया की भारतीय तटरक्षक बल की क्षमता को प्रदर्शित करना है. इस दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड को जवानों से अपनी ताकत और समर्पण का प्रदर्शन किया.

अभ्यास के दौरान, भारतीय तटरक्षक बल के जवान समुद्र की लहरों में अपना जौहर दिखा रहे हैं. इस अवसर पर जवानों का हौसला अफजाई करने के लिए रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और इंडियन कोस्ट गार्ड के महानिदेशक एस. परमेश भी उपस्थित रहें.

बड़े पैमाने पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन

SAREX-24 अभ्यास का मुख्य उद्देश्य संकट की स्थिति में त्वरित और प्रभावी बचाव कार्यों का प्रदर्शन करना है. इस अभ्यास के दौरान, कोच्चि के तट पर बड़े पैमाने पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन (SAR) किया गया, जिसमें ICG के जवानों के साथ भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना के जहाज और विमान, कोच्चि पोर्ट अथॉरिटी के यात्री जहाज और टग, तथा कस्टम्स के बोट्स ने भाग लिया.

अभ्यास के दौरान दो प्रमुख ऑपरेशन का आयोजन किया गया. पहले ऑपरेशन में एक यात्री जहाज पर 500 यात्रियों के सवार होने की स्थिति को दिखाया गया. दूसरे ऑपरेशन में एक नागरिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 250 यात्रियों को बचाने के प्रयासों को दिखाया गया.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल का भी अभ्यास

दूसरे ऑपरेशन में, एक नागरिक विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया और विमान कोच्चि से लगभग 150 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में रडार से गायब हो गया. इसके तुरंत बाद, एक सामूहिक बचाव अभियान (MRO) शुरू किया गया.

जिसमें भारतीय तटरक्षक बल, भारतीय वायु सेना के जहाजों और विमानों, कोचीन पोर्ट अथॉरिटी के टग, कोच्चि वाटर मेट्रो से वॉटर मेट्रो और गरुड़ बचाव एवं आपातकालीन शिल्प, और केरल राज्य प्रशासन द्वारा प्रदान की गई जल एम्बुलेंस सहित कई एसेट्स का इस्तेमाल किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here