कोलकाता। अभिनेता से राजनेता बने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सोहम चक्रवर्ती ने एक रेस्तरां मालिक पर हमला कर दिया। रेस्तरां मालिक पर आरोप है कि उसने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक बनर्जी को गाली दी थी। जिसके कारण सोहम रेस्तरां मालिक पर नाराज है।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की
पुलिस अधिकारी के मुताबिक सोहम चक्रवर्ती और स्तरां मालिक अनिसुल आलम दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि विधायक ने बाद में बताया कि उन्हें अपने गुस्से का अफसोस है और वह रेस्तरां मालिक से माफी मांगने चाहते थे।
दोनों पक्षों में कार पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ
अभिषेक चक्रवर्ती और आलम के बीच कोलकाता के पास न्यू टाउन में कार पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ था। हालांकि बाद में रेस्तरां का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें चक्रवर्ती को आलम के साथ मारपीट करते देखा गया था।
जब रेस्तरां मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देर शाम उन्होंने अपने रेस्तरां में निशुल्क शूटिंग की इजाजत दे दी थी। लेकिन चक्रवर्ती और उनके साथ के लोगों ने पूरे पार्किंग पर अपनी कार खड़ी कर दी थी। जब उनसे कार हटाने के लिए कहा गया, जिससे कि दूसरे ग्राहक भी अपनी कार पार्किंग कर सके। जिसके बाद वो लोग भड़क गए।