अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की खुलकर तारीफ किए जाने के बाद भारत में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया है कि मोदी और ट्रंप के बीच यह दोस्ती भारत के लिए किस तरह के संकेत भेज रही है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी हमेशा ट्रंप को अपना करीबी मित्र बताते रहे हैं और ट्रंप भी यही कहते रहे। लेकिन जब ट्रंप पाकिस्तान के सेना प्रमुख को अपना पसंदीदा फील्ड मार्शल कहकर व्हाइट हाउस में विशेष सम्मान देते हैं, तो इसका संदेश भारत के लिए चिंताजनक है।
ट्रंप ने कई मौकों पर की मुनीर की तारीफ
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में ट्रंप का वह वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने मुनीर की प्रशंसा की। रमेश ने बताया कि ट्रंप ने 18 जून 2025 को मुनीर को व्हाइट हाउस में भोज पर आमंत्रित किया था। इसके बाद 1 अक्टूबर 2025 को ट्रंप ने उनसे फिर मुलाकात की और रेअर अर्थ का एक डिब्बा भेंट लिया। हाल ही में मिस्र में आयोजित सम्मेलन में ट्रंप ने मुनीर को सार्वजनिक रूप से “माय फेवरेट फील्ड मार्शल” कहा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को विशेष स्थान दिया।
जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि मुनीर के भड़काऊ और सांप्रदायिक बयानों ने 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि तैयार की थी। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ करीबी दिखाने की कोशिशों के बावजूद ट्रंप भारत को किस तरह का संदेश दे रहे हैं।
ट्रंप ने भारत की भी की तारीफ
रिपोर्ट के अनुसार, सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने पाकिस्तान की प्रशंसा के साथ भारत की अप्रत्यक्ष सराहना भी की। उन्होंने कहा, “भारत एक महान देश है और वहां मेरे अच्छे दोस्त हैं जिन्होंने शानदार काम किया है। मुझे लगता है भारत और पाकिस्तान बहुत अच्छे से साथ रहेंगे।” इस मौके पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए दोबारा नामित करने की बात कही। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत आठ युद्धों को खत्म कराया, हालांकि उन्हें नोबेल पुरस्कार नहीं मिला।