बेंगलुरु। बेंगलुरु के नेलमंगला के पास फ्लाईओवर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आई है। यहां कुछ गुस्साए लोगों ने फ्लाईओवर से नीचे बाइकें फेंकी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस कदम की नेटिजन्स भी सराहना कर रहे हैं।
क्यों उठाया ये कदम?
दरअसल, लोगों ने ये कदम युवाओं के व्हील स्टंट से परेशान होकर उठाया है। बता दें की व्हील स्टंट का मतलब बाइक के आगे के पहिये को जमीन से ऊपर उठा कर चलाने वाले स्टंट को कहते है। अब ऐसे स्टंट व्यस्त सड़कों और हाइवे या फ्लाईओवर पर अक्सर किए जा रहे थे। व्हीली स्टंट से गुस्सा होकर तुमकुरु हाईवे के पास के गांवों में रहने वाले लोगों ने व्हीली स्टंट कर रहे युवकों को घेरा और सभी को सबक सिखाने के लिए उनकी बाइक को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया।
कब हुई ये घटना?
बता दें कि ये घटना गुरुवार (15 अगस्त) की है। एक युवा द्वारा व्हील स्टंट करने के दौरान एक अन्य दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर हो गई, जिससे छोटी सी दुर्घटना हो गई। युवा के लापरवाही से स्थानीय लोग परेशान हो गए और मौके पर मौजूद लोगों ने गुस्से में व्हील स्टंट कर रहे युवकों को घेरा और उनकी बाइक फ्लाईओवर से नीचे फेंक दी। ये बाइकें सर्विस रोड पर फेंकी और वहां मौजद लोगों ने तुरंत इसका वीडियो कैमरे में कैद कर लिया है।
वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस का एक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेलमंगला ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया। मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु में युवाओं का ग्रुप हाईवे पर व्हीली स्टंट करते रहते है। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है।