‘जहां नमाज हो वह वक्फ संपत्ति..’: टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी का विवादित बयान

देश भर में वक्फ की संपत्तियों को लेकर मचे बवाल के बीच तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे राज्य में सियासी जंग और तेज हो गई है। बता दें कि वक्फ संसोधन बिल पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बयान दिया है कि मुस्लिम जहां-कहीं भी नमाज अदा करते हैं, वो जमीन स्वत: मौलिक रूप से वक्फ संपत्ति माना जाएगा। टीएमसी सांसद ने ये बयान बांग्ला भाषा में दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सब ममता के इशारे पर हो रहा- भाजपा
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के सांसद के इस बयान पर भाजपा की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। इस पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, कल्याण बनर्जी में इस तरह के बयान देने की हिम्मत नहीं है, जब तक कि उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का निर्देश न मिले।

पश्चिम बंगाल की सीएम पश्चिम बंगाल में मारे जा रहे हिंदुओं पर बयान नहीं देती हैं। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी बयान दे रहे हैं कि जहां भी मुसलमान नमाज अदा करेंगे, वह जमीन वक्फ की संपत्ति बन जाएगी। पश्चिम बंगाल की सीएम इस तरह के बयानों का समर्थन कर रही हैं। अगर वे तुष्टिकरण की राजनीति के लिए पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश जैसा बना देंगे, तो हम उन्हें बर्दाश्त करने वाले आखिरी व्यक्ति होंगे।

जेपीसी अध्यक्ष ने दी कल्याण बनर्जी को नसीहत
वहीं टीएमसी सांसद के विवादित बयान के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, कल्याण बनर्जी वफ्क संसोधन बिल पर गठित समिति के सदस्य हैं, उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। अगर उन्हें कुछ कहना है तो वो समिति के सामने अपनी बात रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here