कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव-2024 के रुझान आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल से इस दौरान वायनाड और रायबरेली सीट पर सवाल किया गया. कांग्रेस नेता से पूछा गया कि वो कौन सी सीट छोड़ेंगे. इसपर राहुल ने कहा कि मैंने अभी फैसला नहीं लिया है. इसपर मैं बातचीत करूंगा. लोगों से राय लूंगा और फिर फैसला करूंगा.

राहुल गांधी ने कहा, मैंने अभी कुछ डिसाइड नहीं किया है. दोनों सीटों की जनता का आभार. मैं कौन सी सीट छोड़ूंगा इस पर बातचीत करूंगा, लोगों से राय लूंगा और फिर फैसला करूंगा.