7 दिन में करेंगे शाहजहां शेख को गिरफ्तार, कलकत्ता हाई कोर्ट से बोली टीएमसी

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पुलिस ने शाहजहां शेख के करीबी TMC नेता अजीत मैती को गिरफ्तार किया है। उस पर जमीन हड़पने के आरोप हैं। 23 फरवरी को भीड़ ने अजीत के घर हमला कर दिया था और उसे चप्पलों से पीटा था।

उधर, बारासात की गुमाह-1 पंचायत के उप प्रमुख बिजॉय दास की सोमवार को हत्या कर दी गई। बिजॉय घर के बाहर घूम रहे थे, तब उन्हें गोली मारी गई।

वहीं, संदेशखाली के बेड़मजूर में हालदार आड़ी के गोदाम में भीड़ ने आग लगा दी, जबकि शंकर सरदार के घर में तोड़-फोड़ की। उधर, पुलिस ने शाहजहां के भाई सिराजुद्दीन के खिलाफ जमीन हड़पने का केस दर्ज कर लिया है।

दरअसल, संदेशखाली में महिलाओं ने TMC नेता शाहजहां शेख पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए थे। महिलाओं का कहना है कि शाहजहां शेख जिसे चाहे उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था। शाहजहां शेख राशन घोटाला मामले में ED के रेड के बाद से फरार है।

हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को फटकारा, कहा- शाहजहां को गिरफ्तार करो
​​​​​संदेशखाली में हुए यौन उत्पीड़न के मामलों का मुख्य आरोपी तृणमूल नेता शाहजहां शेख 5 जनवरी से फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लीपापोती कर रही राज्य सरकार को कोलकाता हाईकोर्ट ने सोमवार को फिर फटकार लगाई। चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम ने आदेश दिया कि पुलिस हर हाल में अगली सुनवाई में शाहजहां को कोर्ट में पेश करे। उसकी गिरफ्तारी पर कोई स्टे नहीं है।

कोर्ट ने हैरानी जताई कि संदेशखाली में अत्याचार की घटनाओं की सूचना 4 साल पहले पुलिस को दी गई थी। यौन उत्पीड़न समेत 42 मामले हैं, लेकिन उनमें चार्जशीट दायर करने में चार साल लगा दिए गए। कोर्ट ने आदेश दिया कि 4 मार्च की सुनवाई में CBI, ED, शाहजहां शेख, पुलिस अधीक्षक और बंगाल सरकार के प्रतिनिधि कोर्ट में मौजूद रहें।

TMC बोली- 7 दिन में अरेस्ट कर लेंगे
हाईकोर्ट की फटकार के बाद तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पुलिस 7 दिन में शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लेगी। साथ ही पुलिस ने संदेशखाली थाने में शाहजहां के खिलाफ नए सिरे से FIR दर्ज की। उस पर तीन मामले दर्ज हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा- राहुल गांधी ने इस मामले में अब तक कुछ नहीं कहा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ वह किसी भी भारतीय की समझ से परे है। राहुल गांधी पर किए अपने कमेंट में स्मृति ने कहा- कांग्रेस के लोग संदेशखाली जाकर बात करना चाहते हैं, लेकिन शहजादा जो अभी भी राजनीति के चक्रव्यूह में खोए हुए हैं, उन्होंने इस मामले पर एक शब्द भी नहीं कहा है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि जिन महिलाओं ने सालों तक ममता का समर्थन किया, आज उन्हें घरों से किडनैप कर उनका रेप किया जा रहा है।

भाजपा फिर हाईकोर्ट गई, संदेशखाली जाने की इजाजत मांगी
भारतीय जनता पार्टी संदेशखाली जाने के लिए एक बार फिर कलकत्ता हाईकोर्ट गई है। भाजपा नेताओं को बंगाल पुलिस ने संदेशखाली जाने की इजाजत नहीं दी थी। स्वतंत्र फैक्ट फाइंडिंग टीम रविवार को संदेशखाली का दौरा करने गई थी, लेकिन टीम के सदस्यों को पुलिस ने रोक दिया। विवाद बढ़ा तो छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

शाहजहां कैसे मजदूर से माफिया बना
आरोपी शाहजहां संदेशखाली में कहां से आया, ये कोई नहीं जानता। 2000-2001 में वो मत्स्य केंद्र में मजदूर था। सब्जी भी बेची। फिर ईंट-भट‌्ठे पर काम करने लगा। यहीं उसने मजदूरों की यूनियन बनाई। फिर CPM से जुड़ा।

सिंगूर और नंदीग्राम आंदोलन में वामदलों की जमीन खिसकी तो 2012 में वो तृणमूल के तत्कालीन महासचिव मुकुल रॉय और उत्तर 24 परगना जिले के ताकतवर नेता ज्योतिप्रिय मलिक के सहारे पार्टी से जुड़ गया। जिस राशन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय शाहजहां को खोज रहा है, उसी केस में मलिक जेल में हैं। गांव वालों ने बताया कि शाहजहां के पास सैकड़ों मछली पालन केंद्र, ईंट भट्‌ठे, सैकड़ों एकड़ जमीन हैं। वो 2 से 4 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here