मस्जिद के बाहर महिला पर लाठी-डंडे से हमला; 6 गिरफ्तार

कर्नाटक के दावणगेरे शहर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां मस्जिद में जा रही एक 38 वर्षीय महिला को घेर कर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने महिला पर लाठी डंडा और पाइप से हमला किया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए 6 लोगों को अरेस्ट किया है. यह वारदात एक सप्ताह पहले का है, लेकिन सोशल मीडिया में इस घटना की तस्वीरें और वीडियो अब वायरल हो रहे हैं.

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की पहचान शबीना बानू के रूप में हुई है. 7 अप्रैल को वह अपने घर में थी. इसी दौरान उसकी एक रिश्तेदार नसरीन और फैयाज उससे मिलने के लिए आए. कुछ देर तक शबीना ने इनके साथ बातचीत किया और फिर इन्हें घर में छोड़कर किसी काम से बाहर चली गई. संयोग से उसी समय शबीना का पति जमील अहमद घर पहुंच गया और घर में नसरीन के साथ फैयाज को देखकर नाराज हो गया.

नौ अप्रैल की है घटना

वह तत्काल बेंगलुरु के तवारेकेरे स्थित जामा मस्जिद पहुंचा और अपनी पत्नी के अलावा नसरीन और फैयाज के खिलाफ शिकायत दी. इस शिकायत पर मस्जिद की ओर से दो दिन बाद यानी नौ अप्रैल को तीनों को तलब किया गया था. वहीं जब शबीना, नसरीन और फैयाज मस्जिद पहुंचे तो आधा दर्जन लोगों ने इन्हें गेट पर ही रोक लिया और लाठी डंडा तथा पाइप आदि से हमला किया.

छह आरोपी अरेस्ट

इस घटना में शबीना गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया. वहीं अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद नियाज (32), मोहम्मद गौसपीर (45), चांद बाशा (35), दस्तगीर (24), रसूल टी आर (42) और इनायत उल्लाह (51) के रूप में हुई है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here