देशभर में शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस की मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी है। गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां उन्होंने देश के लिए जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नेशनल वॉर मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। इस दौरान तीनों सेना के अध्यक्ष भी यहां मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मारक पर पहुंचकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सलामी शस्त्र के बाद मौन भी रखा गया।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस की मौके पर बेहद खास लुक में नजर आए। उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांधनी सफा या पगड़ी पहने हुए दिखाई दिए। कई रंगों का यह साफा उन्होंने पहना। यह साफा काफी लंबा भी है।

मूल रूप से पीले रंग के इस साफे पर कई रंग और भी है। माना जा रहा है की पीले रंग का यह सफा भगवान राम से संबंधित है इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे धारण किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार पजामा पहने दिखाई दिए। कुर्ते और पजामे पर उन्होंने चूड़ीदार जैकेट पहना है जो ब्राउन रंग का है। इसके अलावा उन्होंने काले रंग के जूते भी पहने हुए हैं।

बीते वर्ष की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थानी जोधपुरी पचरंगी  साफा पहना था। इस सेफ पर पचरंगी लहरिया क्रॉस धारी का डिजाइन बना था। 

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। भारत आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्‍व में नयी दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!’’ फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि हैं। गणतंत्र दिवस परेड में राष्‍ट्र की सैन्‍य क्षमता और सांस्‍कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जायेगा। भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गई थी लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ। इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था।