असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत को अब एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है। इसी बीच, असम पुलिस ने नगांव जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर जुबीन के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है।

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को मामले की जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। 19 सितंबर को सिंगापुर के एक होटल के स्वीमिंग पूल में नहाते समय जुबीन की मृत्यु हुई थी, जिसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।

सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की उम्र 27 वर्ष है और उसकी पहचान मोहम्मद इंजामुल हक के रूप में हुई है। यह व्यक्ति जुरिया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तेलिया बेबेजिया क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने उसे फेसबुक पर एसके अहमद नाम के अकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

इंजामुल हक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह वीडियो फेक था और उसने इसमें छेड़छाड़ की थी। वीडियो सोशल मीडिया पर 15 अक्टूबर, 2025 को पोस्ट किया गया था।

सिंगापुर पुलिस फोर्स (SPF) ने भी बयान जारी कर कहा कि जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े कई फेक समाचार फैलाए जा रहे हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

यह गिरफ्तारी जुबीन गर्ग से जुड़ी फर्जी खबरों और सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रम को रोकने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।