अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर वाहन की टक्‍कर से युवक की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

अहमदाबाद-उदेपुर राष्ट्रीय राजमार्गपरहिम्मतनगर गांव के पास अज्ञात वाहन चालक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में एक स्थानीय व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अहमदाबाद-उदेपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे हाईवे पर 5 किमी तक गाड़‍िया फंसी हुई हैं।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों का इस हाईवे पर आना-जाना लगा रहता है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। बड़ी संख्या में लोग हाईवे पर जमा हो गये। भीड़ ने हाईवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

सूखे पेड़ से रास्‍ता रोका

गुस्साए स्थानीय लोगों ने हाईवे पर पत्थर और सूखे पेड़ डालकर सड़क जाम कर दी है। जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग गया है। 5 कि.मी हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।

पुलिस ने लोगों को खदेड़ा

घटना की सूचना मिलने पर गंभोई पुलिस मौके पर पहुंची। उस वक्त पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तनातनी जैसी स्थिति बन गई थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़कर भगाया। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया। सूचना है कि लोगों ने एक गाड़ी में भी आग लगा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here