असम पुलिस की अपराध शाखा जुबीनगढ़ की मौत की गहन जांच में जुटी हुई है। सोमवार को सिंगापुर में उनके अंतिम क्षणों में मौजूद तीन और असमिया प्रवासी अपने खिलाफ जारी दूसरे समन के जवाब में सीआईडी मुख्यालय में पेश हुए।

विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिओलंग सतनारजारी, परीक्षित शर्मा और सिद्धार्थ बोरा से पूछताछ शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, चौथे प्रवासी भास्कर ज्योति दत्ता के भी दिन में पहुंचने की संभावना है।

पुलिस का कहना है कि आने वाले दो दिनों में सिंगापुर में रहने वाले कुछ और असमिया प्रवासी भी बयान दर्ज कराने के लिए असम पुलिस के समक्ष पेश होंगे।

इसके पहले, सिंगापुर से केवल एक असमिया व्यक्ति रूपकमल कलिता सीआईडी के समक्ष पेश हुए थे और उनसे 24 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। अब असम एसोसिएशन सिंगापुर से जुड़े 10 और लोगों को भी समन जारी किया गया है।

सिंगापुर में 19 सितंबर को समुद्र में तैरते समय मशहूर गायक जुबीनगढ़ की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वे नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देश गए थे।