असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लगातार सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग के निधन के मामलों पर निगरानी बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंगापुर में जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और अब उनके पार्थिव शरीर को भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द किया जा रहा है।
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि गायक का शव उनकी टीम के साथ शेखर ज्योति गोस्वामी, संदीपन गर्ग और प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा को सौंपा जा रहा है।
जुबीन गर्ग के निधन की खबर के बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा उनके परिवार से मिलने भी उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि जुबीन बिना लाइफ जैकेट के नौका यात्रा पर गए थे। कुल 18 लोग इस यात्रा पर थे। कुछ समय बाद उनका शव समुद्र में तैरते हुए पाया गया। लाइफ गार्ड्स ने तत्काल सीपीआर दी, फिर उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गायक का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सरुसजाई स्टेडियम में रखा जाएगा। इसके बाद परिवार और अधिकारियों के निर्णय के अनुसार अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां की जाएंगी। गायक के परिवार ने कहा कि जुबीन गर्ग असम और राज्य के लोगों के हैं, इसलिए अंतिम संस्कार का तरीका वही तय करेंगे।