भारत के पैरा-एथलीट संदीप चौधरी ने आगामी टोक्यो पैरालिंपिक के लिए क्वालीफाई किया

नई दिल्लीः पैरा एथलीट संदीप चौधरी ने टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उनका कहना है कि तैयारियां बहुत जोरों से चल रही हैं। उनका मकसद गेम्स के दौरान अपना बेस्ट देना है।

संदीप चौधरी (जन्म 10 अप्रैल 1996) एक भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंडोनेशिया के जकार्ता में 2018 एशियाई पैरा खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीता और F42-44/61-64 श्रेणी में अपने तीसरे थ्रो के साथ 60.01 मीटर (196.9 फीट) का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। पिछला विश्व रिकॉर्ड 1980 में चीनी एथलीट गाओ मिंगजी द्वारा बनाया गया था।

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स 2021 दुबई ग्रां प्री में, चौधरी ने 61.22 मीटर (200.9 फीट) के साथ स्वर्ण पदक जीता। दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में 2019 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में, चौधरी ने 66.18 मीटर (217.1 फीट) के विश्व रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।

चौधरी पैरालंपिक में एफ-44 वर्ग में कंपीट करेंगे। टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता 24 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर तक चलेगी। भारतीय पैरालंपिक कमेटी द्वारा गुरुवार को 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की उम्मीद है। इन 24 स्लॉट में 4 महिलाएं भी शामिल होंगी।

इसके अलावा एशियन पैरा गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट अमित कुमार सिरोहा भी क्वालिफाई कर चुके हैं। ये उनका तीसरा पैरालंपिक खेल होगा और वे एफ 51 कैटेगरी में डिस्क थ्रो और क्लब थ्रो में हिस्सा लेंगे। इस दौरान अमित ने ट्वीट किया है-

“सच कहूँ तो टोक्यो सिलेक्शन का ये सफर आसान नहीं था क्योंकि ट्रायल से कुछ दिन पहले कोरोना होने की की वजह से शरीर में बहुत कमजोरी आ गयी थी पर हमारे हरियाणा में कहते हैं हिम्मत का राम हिमाती। साथ ही एक और खुशी की बात है कि मेरे 2 स्टूडेंट्स एकता और धर्मबीर का भी सिलेक्शन टोक्यो के लिए हुआ है। एक कोच और मार्गदर्शक होने के नाते मेरे लिए इससे गर्व की बात और क्या होगी!!

आप सबकी दुवाएँ साथ रही तो इस बार हम तीनों देश के लिए मैडल जरूर लेकर आएँगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here