अप्रैल- जून की अवधि में भारत ने रिकॉर्ड 95 बिलियन डॉलर्स का निर्यात किया: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का निर्यात बढ़कर 95 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि इंजीनियरिंग, राइस, ऑयल मील्स और मरीन प्रोडक्ट के निर्यात में तेजी आने के कारण अप्रैल-जून तिमाही में देश के निर्यात में तेजी दर्ज की गई है.

वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में देश का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 82 अरब डॉलर था. वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही यानी जनवरी- मार्च 2021 के बीच यह बढ़कर 90 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2021-22 में यह बढ़कर 92 अरब डॉलर हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में देश का निर्यात महज 51 बिलियन डॉलर का था. केवल जून महीने की बात करें तो देश के निर्यात में 47 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी और यह 32 अरब डॉलर रहा था.

पीयूष गोयल ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में देश का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. अभी तक किसी एक तिमाही में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट का यह आंकड़ा उच्चतम है. गोयल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 400 बिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठ करेंगे.

निर्यातकों के संगठन फियो (FIEO) ने भी पिछले दिनों कहा था कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 400 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य थोड़ा महत्वाकांक्षी जरूर है लेकिन इसे हासिल किया जा सकता है. निर्यातकों के संगठन ने इसके लिए आक्रामक मार्केटिंग स्ट्रैटिजी और नए बाजारों में उतरने की जरूरत है. भारतीय निर्यात संगठनों के संघ (फियो) के नव निर्वाचित अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा कि ब्रिटेन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से देश के निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here