इंदौर शनिवार सुबह धूप खिली, छाए रहे बादल

शनिवार सुबह इंदौर शहर में आसमान में हल्के बादल छाए रहे हैं। इसके अलावा सुबह के समय अच्छी धूप खिली। पिछले दो दिनों से शहर में बारिश का दौर थमने के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शनिवार सुबह शहर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था । वहीं न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम था। शनिवार सुबह आर्द्रता आठ प्रतिशत दर्ज की गई । वहीं पिछले 24 घंटों में शहर में हल्की बूंदाबांदी के कारण एयरपोर्ट स्थित मौसम स्टेशन पर 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। भोपाल के मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक मानसून टर्फ लाइन का पूर्वी हिस्सा अभी बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुका है । ऐसे में आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती घेरा बनने की संभावना है। हालांकि इसके असर से इंदौर से प्रदेश भर में 16 से 17 अगस्त के बाद ही अच्छी बारिश होने के आसार है।

इस बीच हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। एयरपोर्ट स्थित मौसम स्टेशन के मुताबिक इंदौर में अब तक करीब 13 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि रीगल क्षेत्र में एयरपोर्ट क्षेत्र के मुकाबले ज्यादा पानी गिरा है और करीब 18 इंच बारिश हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here