कुख्यात जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की 3 करोड़ की संपत्ति सील

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी का जूतों का 3 मंजिला शोरूम सील कर दिया। प्राधिकरण का आरोप है कि अवैध निर्माण कर शोरूम खड़ा किया गया है। सैटबैक छोड़े बिना निर्माण कर 3 मंजिल खड़ा कर ली गईं।

बुधवार सायं भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एमडीए सचिव महेन्द्र सिंंह ने रालोद नेत्री का जूतों का शोरूम अपन निर्देशन में सील कराया। रालोद नेत्री पायल माहेश्वरी का पति संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मुख्तार अंसारी का राइट हैंड माना जाता रहा है।

महावीर चौक पर 3 मंजिला जूतो के शोरूम पर हुई कार्रवाई

महावीर चौक पर करीब एक दशक पूर्व 3 मंजिला जूतों का शोरूम स्थापित किया गया था। एमडीए सचिव महेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की और से 13 अप्रैल को शोरूम मालिक पायल माहेश्वरी पत्नी संजीव माहेश्वरी को नोटिस जारी कर निर्माण का नक्शा दिखाने के लिए कहा गया था।

बताया कि 28 अप्रैल तक नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। बताया कि नक्शा प्राधिकरण से पास कराया है या नहीं यह अभी जांच का विषय है, लेकिन नियमानुसार शोरूम पर सैटबैक नहीं छोड़ा गया है।

2 मई को इस मामले में प्राधिकरण अभियंता ने जांच कर आख्या प्रस्तुत की थी। जिसके उपरांत नियमानुसार निर्माण को सील करने का आदेश जारी किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को 3 मंजिला निर्माण प्राधिकरण अधिकारियों ने सील कर दिया।

जिले में अवैध निर्माण पर चलता रहेगा एमडीए का डंडा

एमडीए सचिव महेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की और से अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण शहर के सुनियोजित विकास के लिए कृत संकल्पित है। प्राधिकरण शहर में कराए गए अन्य अवैध निर्माण की भी जांच करा रहा है।

संजीव जीवा पर दर्ज हुए थे 22 से अधिक अपराधिक मुकदमे

शोरूम मालिक पायल माहश्वरी के पति कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर 22 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। हालांकि अधिकतर में वह बरी भी हो चुका है। 2005 में हुए कृष्णानंद राय हत्याकांड में जीवा बरी हो चुका है। हांलाकि विधायक कृष्णानंद हत्याकांड में वह उम्रकैद काट रहा है।

करीब डेढ़ माह पूर्व एक-47 के साथ शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र में दबोचे गए अनिल बालियान उर्फ पिंटू माजरा ने संजीव जीवा का नाम लिया था। पिंटू माजरा ने बताया था कि उसे एके-47 संजीव जीवा ने उपलब्ध कराई थी। पिंटू माजरा विक्की त्यागी हत्याकांड में नामजद है। जिस कारण जीवा से उसकी दोस्ती पर संदेह किया जा सकता है, क्योंकि जीवा को विक्की त्यागी का दोस्त माना जाता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here