प्रशांत किशोर के विरुद्ध चिराग पासवान के बयान पर बिहार की सियासत गर्म

लोजपा रामविलास सुप्रीमो जमुई लोकसभा के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह विफल रही है। सरकार ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, 19 लोगों को भी रोजगार नहीं मिला। सरकार ध्‍यान भटकाने का काम करती है। कामन सिविल कोर्ट, लाउडस्पीकर आदि मुद्दे ध्‍यान भटकाने के लिए ही तो हैं। सरकार से पूछा जाना चाहिए कि रोजगार का क्‍या हुआ? अपराध क्‍यों बढ़ रहा है? शराबबंदी का क्‍या हाल है?

चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर के बारे में कहा कि अच्‍छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए, तभी राज्‍य और देश का विकास होगा। चिराग ने प्रशांत किशोर की तरीफ करते हुए कहा कि उन्‍होंने कई पार्टियों को जीत दिलाई है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी रहे। उन्‍हें सत्‍ता दिलायी। महागठबंधन को बिहार में जिताया। कहा कि अच्‍छे लोग राजनीति में आएंगे तो देश व राज्‍य का काफी विकास होगा। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि उनका प्रशांत किशोर से कोई गठबंधन नहीं है। चिराग पासवान जमुई जिला के सिंकदरा प्रखंड के धधौर गांव यज्ञ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उन्‍होंने कहा वे आगामी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। अगला लक्ष्‍य उनका वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव है। उनका किसी पार्टी से अभी गठबंधन नहीं है। लेकिन चुनाव के पूर्व उनकी पार्टी गठबंधन जरूर करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here