IPL 2020: दिल्ली ने कोलकाता को 18 रनों से दी मात

श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों के आक्रामक प्रदर्शन के दम दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से मात दे दी. टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चार विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. जवाब में केकेआर निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 210 रन ही बना सकी. दिल्‍ली की जीत के हीरो कप्‍तान श्रेयस अय्यर और पृथ्‍वी शॉ रहे, जिन्‍होंने आतिशी पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने दिल्‍ली को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 38 गेंद में नाबाद 88 रन की कप्तानी पारी खेली. ऋषभ पंत ने भी 17 गेंद में 38 रन बनाए. पावरप्ले में शॉ 41 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. इसके बाद अय्यर ने लाजवाब पारी खेली और बल्लेबाजों की ऐशगाह शारजाह की विकेट पर रनों का पहाड़ लगा डाला. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए.

केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 8 रन पर ही सुनील नरेन के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद शुभमन गिल और नीतिश राणा ने पारी को संभालने की कोशिश की, मगर 72 रन पर गिल के रूप में दूसरा झटका लगा. एक छोर पर राणा टिके रहे, मगर दूसरे छोर पर उनको कोई साथ नहीं मिला.

दो अच्छे मैचों के बाद युवा कमलेश नागरकोटी ने तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया जबकि शिवम मावी ने तीन ओवर में 40 रन दिए. पैट कमिंस ने चार ओवर में 49 रन दे डाले. शॉ ने शिखर धवन ने पहले विकेट के लिये 56 रन जोड़े. इसके बाद अय्यर ने बेहद रोमांचक पारी खेली. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिया जबकि सुनील नारायण ने दो ओवर में 26 रन दिये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here