मुंबई इंडियंस के 10 विकेटों की हार के बाद IPL 2020 से बाहर हुई कोलकाता नाईट राइडर्स

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच (IPL) 2020 का 56वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये. 150 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को 17.1 ओवर में हासिल कर लिया. हैदराबाद की जीत के हीरो डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा रहे.

वॉर्नर ने नाबाद 58 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, रिद्धिमान साहा ने नाबाद 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. अपनी इस इंनिंग के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा.  हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. हैदराबाद से पहले मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है.

मुंबई इंडियंस की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत सही नहीं रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. पिछले चार मैचों के बाद इस मैच में वापसी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (36) और इशान किशन (33) ने तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. लेकिन टीम ने 85 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. सुर्यकुमार ने 29 गेंदों पर पांच चौके और किशन ने 30 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के लगाए. क्विंटन डिकॉक ने 13 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाए. अंत के ओवरों में कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों के दम पर 41 रनों की तेज पारी खेलकर मुंबई को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया. मुंबई इंडियंस ने अंतिम पांच ओवरों में 51 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए. हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा ने तीन, शाहबाद नदीम और जेसन होल्डर ने दो-दो तथा राशिद खान एक विकेट लिया.

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here