आईपीएल 2021: राजस्थान ने जीती हारी बाजी, पंजाब को 2 रन से हराया

आईपीएल 2021 के 32वें मैच दुबई के मैदान पर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स क टीम आमने सामने थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 185 रन बनाए. पंजाब किंग्स की टीम इस स्कोर को हासिल नहीं कर पाई और दो रन के करीबी अंतर से मुकाबला हार गई.  पंजाब को जीत के लिए आखिरी ओवर में 4 रन की दरकार थी. निकोलस पूरन और मारक्रम क्रीज पर जमे थे. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी. मगर आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी तूफान  की तरह आए और दो विकेट झटक पंजाब की झोली से मैच को उड़ा ले गए.

राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही. हालांकि पंजाब का स्कोर पावरप्ले के बाद बिना किसी नुकसान के 49 रन चक पहुंच गया. इस बीच राजस्थान ने बड़ी गलती कर दी और उसने केएल राहुल को 2 जीवनदान दिए. मंयक और राहुल के बीच 120 रन की साझेदारी हुई. केएल राहुल के 49 रन पर आउट होने के बाद ये साझेदारी टूटी. मयंक अग्रवाल ने 43 गेंदों में 67 रन की पारी खेली.

राजस्थान को मिली बेहतरीन शुरुआत

यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस की ओपनिंग जोड़ी राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. महिपाल लोमरोर ने 43 रन बनाए और ओपनर इविन लुईस 36 रन बनाकर आउट हुए. लियाम लिविंगस्टोन ने 25 रन बनाए. इस तरह राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में पंजाब किंग्स के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा. पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट चटकाए.

खबर अपडेट हो रही है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here