आईकू इंडिया ने iQoo Z6 5G को भारत में किया लॉन्च

आईकू इंडिया ने iQoo Z6 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। iQoo Z6 5G को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 15,000 रुपये से कम कीमत में सबसे फास्ट 5जी फोन है। iQoo Z6 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा आईकू के इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। iQoo Z6 5G में पांच लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम है जो कि थर्मल मैनेजमेंट के लिए है। iQoo Z6 5G का मुकाबला Redmi Note 11 Pro+ 5G, Vivo T1 5G और Samsung Galaxy A52 जैसे स्मार्टफोन से है।विज्ञापन

iQoo Z6 5G की कीमत

iQoo Z6 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। iQoo Z6 5G को कोरोमैटिक ब्लू और डायनेमो ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। iQoo Z6 5G की बिक्री iQoo की साइट और अमेजन इंडिया से 22 मार्च से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत iQoo Z6 5G के साथ HDFC बैंक के कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस छूट के साथ फोन को क्रमशः 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 15,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

iQoo Z6 5G की स्पेसिफिकेशन

iQoo Z6 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है। इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। 

iQoo Z6 5G का कैमरा

फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का बोकेह है, हालांकि बोकेह मोड केवल 6 जीबी व 8 जीबी रैम वाले मॉडल में ही मिलेगा। सेल्फी के लिए iQoo Z6 5G में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग 3P9 सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

iQoo Z6 5G की बैटरी

iQoo Z6 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB टाईप-C और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। iQoo Z6 5G के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here