जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के पीड़ितों से मिले राजेन्द्र राठौड़

13 मई 2008 में हुए जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के पीड़ितों से मिलने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जयपुर शहर में बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ उनके घर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। राठौड़ ने बम धमाके के पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और कुशल क्षेम पूछा। राजस्थान हाईकोर्ट से बम धमाके के चारों दोषियों के बरी हो जाने पर पीड़ितों की प्रतिक्रिया पूछी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार की ओर से कोर्ट में इस केस की गई पैरवी पर भी रिएक्शन लिया।

बीजेपी सत्ता में आई तो जयपुर बम ब्लास्ट पीड़ितों को विशेष पैकेज देगी-राठौड़
राठौड़ ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट के कई पीड़ित एक कमरे के घर में रह रहे हैं, मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहे हैं। बीजेपी सत्ता में आई तो जयपुर बम ब्लास्ट पीड़ितों को विशेष पैकेज देगी। राठौड़ बोले कि राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से इस मामले में पैरवी करवानी चाहिए। बीजेपी ने भी इस मामले में अपनी रणनीति बनाई है। अगर पीड़ितों की ओर से हमारे पास कोई प्रार्थना आई, तो देश के नामचीन वकील खड़े करके हम सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पैरवी करवाएंगे और पीड़ितों को इंसाफ दिलवाएंगे।

पीड़ितों के दिल की टीस और घावों की टीस पर सहानुभूति जताने आए
राठौड़ ने कहा पीड़ितों ने बातचीत में यह भी बताया है कि जब भी बारिश होती है तो इनके पुराने जख्मों में टीस चलती है। इसलिए उनके दिल की टीस और घावों की टीस पर सहानुभूति जताने हम उनके पास चलकर आए हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जयपुर की राजहंस कॉलोनी, तुलसी मार्ग, पुरानी बस्ती, हवामहल क्षेत्र में जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान हवा महल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक और शहर बीजेपी कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here