जालंधर: पुलिस लाइन के पास कोठी से 50 लाख के जेवर व 35 हजार रुपये की चोरी

शहर का पुलिस लाईन एरिया ही सुरक्षित नहीं है। यहां चोर दिन दिहाड़े ही अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे है। बुधवार की शाम को तो पुलिस लाईन के सामने स्थित एक कोठी में ही चोरों ने अपनी वारदात को अंजाम दिया और यहां से करीब 50 लाख रुपये के जेवरात और 35 हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए।

परिवार तीन घंटे के लिए अपने रिश्तेदार के घर गया था और जब वापस घर पहुंचा तो घर के ताले टूटे मिले और अलमारियों में सामान बिखरा पड़ा मिला। घटना आस-पास के सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोपित करीब डेढ़ घंटे तक घर में रहा। फिलहाल थाना सिविल लाईन की पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

दविंदर कुमार डोगरा का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ मुंबई रहता था। उसने वर्ष 2002 में पुलिस लाईन स्थित कोठी नंबर 43-डी बनाई थी। उसने अपनी कोठी परमेश्वर निवासी क्रेटर विल्ला रतन चंद रोड को दे रखी थी। वह केयर टेकर के तौर पर रह रहा था। करीब 5-6 महीने पहले ही उन्होंने उससे कोठी खाली करवाई थी, जिसके बाद छह अप्रैल 2022 को वह उस कोठी में रहने के लिए आ गए।

9 अप्रैल 2022 को अपने घर में ही उन्होंने माता की चौंकी और हवन करवाया था। 13 अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे के करीब वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदार कुलदीप शर्मा को फतेहगढ़ चूड़िया रोड स्थित उनके घर मिलने के लिए गए थे। रात साढ़े दस बजे के करीब जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने अपने घर के मेन गेट का दरवाजा खोला तो अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here