हिसार: रुपये डबल करने के नाम पर लगाया 18 लाख का चूना

हिसार में कुछ लोगों ने एक फर्जी सोसायटी खोलकर रिटायर्ड लेक्चरर को रुपये डबल करने का झांसा देकर 18 लाख रुपये का चूना लगा दिया। मामले में पीड़ित ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में ढाणी किशनदत्त निवासी राधा कृष्ण ने बताया कि वह शिक्षा विभाग से लेक्चरर पद से रिटायर्ड है।

उसकी वर्ष 1998 में ग्रीन स्कवेयर मार्केट स्थित दी हिसार अर्बन को-ओपरेटिव बैंक ग्रीन स्क्वेयर मार्केट के अधिकारियों से मुलाकात हुई। उन्होंने उसे बताया कि उनकी दी हिसार फ्रैंड्स को-ओपरेटिव एनएटीसी सोसायटी है। वे बचत खाता खोलकर, एफडी और सीसी और अन्य प्रकार के खाते खोलकर 14 से 18 प्रतिशत तक ब्याज देते है।

आप भी सोसायटी में खाता खुलवा लो और अपनी रकम को करीब चार साल में दोगुनी करवा लो। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके पैसों की जिम्मेदारी उन दोनों की होगी। पीड़ित ने बताया कि उनकी बातों में आकर उसने अपना और अपने बेटे के नाम से दो-दो खाते खुलवा लिए और कुल 1867755 रुपये जमा करवा दिए।

करीब चार साल बाद जब उसने अपने पैसे निकलवाने के लिए साेसायटी से संपर्क किया तो पता लगा कि उपरोक्त दोनों अपनी सोसायटी बंद करके यहां से फरार हो चुके है। उसने छानबीन करने कर आरोपितों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उसकी राशि जल्द ही लौटा देंगे। लेकिन उन्होंने रकम नहीं लौटाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here