छात्र के कुचलने पर लगाया जाम

मेरठ के दौराला के दशरथपुर गांव निवासी एक छात्र को रुहासा गांव के सामने रोडवेज ने टक्कर मार दी। जिस कारण बाइक सवार छात्र नीचे गिर गया और रोडवेज का पहिया सिर पर उतरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सीओ और एसडीएम के आश्वासन पर परिजनों ने जाम खोला। इस दौरान हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

दशरथपुर गांव निवासी पंकज सिवाय टोल प्लाजा पर कार्य करते थे। परंतु कुछ माह से तबीयत खराब होने के कारण वह घर पर ही उपचार करा रहे हैं। बेटे शिवम ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी। पिता के बीमार होने के कारण बेटा उनके कार्य में हाथ बटा रहा था। गुरूवार को शिवम अपनी बाइक पर सवार होकर दौराला किसी काम से जा रहा था।

रूहासा कट के पास पहुंचने के दौरान ऑटो को ओवरटेक करने के फेर में पीछे से आ रही रोडवेज ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिस, कारण बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर गिर गई और रोडवेज का पहिया शिवम के सिर के ऊपर से उतरने के कारण उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं माने।

मौके पर पहुंचे सीओ आशीष शर्मा व एसडीएम सरधना ने परिजनों को पांच लाख मुख्यमंत्री राहत कोष व रोडवेज की ओर से 15 लाख का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जिस, पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लगभग तीन घंटे जाम लगने के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिस, कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया। शिवम अपने परिवार का इकलौता चिराग था। शिवम की मौत होने से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here