जम्मू-कश्मीर: सेना ने श्रीनगर के रास्ते में 4 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया, हाइवे बंद

जम्मू-कश्मीर में पुलिस की सख्त निगरानी जारी है। गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। ये आतंकवादी ट्रक से श्री नगर जा रहे थे। खुफिया जानकारी के बाद नगरोटा में सुरक्षा कड़ी की गई और हर नाके पर आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने बान टोल प्लाजा के पास एक नाका लगाया था। पुलिस ने बताया कि जब एक ट्रक श्री नगर की ओर जा रहा था तो उस ट्रक को रोकने का इशारा किया गया। जिसमें आतंकवादी सवार थे, वो पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगे। जिसे बाद में पुलिस की फायरिंग से 4 आतंकवादी मारे गए।

यह मुठभेड़ जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे स्थित नगरोटा में बान टोल प्लाजा के पास हुई है। दरअसल, खुफिया एजेंसी से सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल बान टोल प्लाजा के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सुबह पांच बजे के करीब एक ट्रक में आतंकियों का समूह जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जा रहा था। ट्रक को नाके पर रोका गया और चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रक में सवार आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद आतंकवादी एक बंकर जैसी बनी एक जगह पर छिप गए। जिसमें पुलिस की फायरिंग में मारे गए। जम्मू के Inspector General of Police (IG) मुकेश सिंह ने बताया कि इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। एनकाउंटर के चलते जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद कर दिया गया है।

इस मुठेभेड़ में कुछ पुलिस के जवानों को भी चोटें आईं हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here