देश में 89 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में मिले 45,576 नये मामले

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है। बुधवार को सामने आए 38,617 मामलों के मुकाबले, पिछले 24 घंटे में 45,576 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की संख्या में इजाफा सरकार की चिंताएं बढ़ा रहा है। वहीं, राहत की बात यह है कि संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 83 लाख के पार पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,576 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 585 रही है। वहीं, देश में अब तक कुल 89,58,484 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं।  

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार पांच लाख से कम बनी हुई है। वर्तमान में देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,43,303 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 3,502 की कमी हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here