पीएम मोदी कल जम्मू-कश्मीर से देशभर की ग्राम सभाओं को करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को सांबा के पल्ली गांव आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर को कई सौगातें देंगे। वे इस दिन पांच एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के साथ ही बनिहाल-काजीगुंड टनल का उद्घाटन करेंगे। अनुच्छेद 370 हटने के बाद नए जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास के शुरू हुए नए युग में 38082 करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी होगी। इसमें देश-विदेश के जाने माने उद्योगपति शामिल होंगे। एक क्लिक के जरिये देश के सभी पंचायतों को अवॉर्ड मनी भी वितरित की जाएगी।

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में अगले चार वर्ष में बिजली उत्पादन दोगुना करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री 850 मेगावाट रेटले तथा 540 मेगावाट क्वार हाइड्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है। प्रधानमंत्री पल्ली पंचायत घर जाएंगे तथा सरपंच एवं पंच से बातचीत भी करेंगे। इंटैक फोटो गैलरी तथा नोकिया सेंटर का भी भ्रमण करेंगे। इसके अलावा अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी का भी भ्रमण करेंगे। दुबई से आ रहे बिजनेस डेलीगेशन के साथ भी मुलाकात होगी। बताया कि औद्योगिक विकास से प्रदेश में चार लाख प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। 

उन्होंने कहा कि पल्ली देश की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत होगी, जहां सौर ऊर्जा से पूरा गांव रोशन होगा। यहां सभी सरकारी रिकॉर्ड डिजिटाइज होंगे और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ गांव के प्रत्येक पात्र को मिलेगा। यह एक मॉडल पंचायत होगी जो जम्मू-कश्मीर के साथ ही देश के अन्य पंचायतों को कार्बन मुक्त बनने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यहां से प्रधानमंत्री पूरे देश के पंचायती राज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here