डॉ. सुमन बेरी ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला

जाने-माने अर्थशास्त्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह डॉ सुमन के बेरी को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बेरी 1 मई से अपना कार्यभार संभालेंगे।

राजीव ने अगस्त 2017 में तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के हटने के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला था। हालांकि, उनके इस्तीफे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कुमार के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है।

अब डॉ सुमन बेरी नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष होंगे। बेरी एक जाने माने अर्थशास्त्री हैं। वह वर्तमान में बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक इकनॉमिक थिंकटैंक के नॉन रेजिडेंट फेलो के पद पर कार्यरत है। साथ ही वह वर्ल्ड बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट भी रह चुके हैं। इससे पूर्व बेरी 2001 से 2011 तक नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च के डायरेक्टर जनरल थे।

उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और प्रिंसंटन यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री ली है। गौरतलब है कि अर्थशास्त्री डॉ सुमन बेरी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ल्ड बैंक के साथ की थी। जहां उन्होंने तकरीबन 28 साल तक सेवाएं दी और फिर उसके चीफ इकोनॉमिस्ट बने। वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद और मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here