जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर

जम्मू : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पड़ने वाले कापरन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। यहां से दो से तीन आतंकी सुरक्षा बलों से घिर चुके हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक नागरिक और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। हालांकि अभी घायलों की पहचान के बारे में जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने पहले आतंकियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन जब वे नहीं माने और फायरिंग जारी रखी तो सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है।

अनंतनाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कापरन इलाके में कुछ आतंकी किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ कापरन के इस इलाके को घेरना शुरू कर दिया, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों की घेरा मजबूत होते ही छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने खुद को संभालते हुए पहले आतंकियों को हथियार डालने का मौका दिया। फिर भी फायरिंग जारी रखने पर सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर कड़ा प्रहार शुरू कर दिया है।

अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि सुरक्षा बलों से घिरे आतंकी कौन हैं और वे किस आतंकी संगठन से हैं। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here