जम्मू-कश्मीर: बारामुला के उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सीमा पर तनाव फैलाने की कोशिश में पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। कश्मीर में जी 20 बैठक होने के कारण पाकिस्तान को यह रास नहीं आ रहा है। घाटी में अशांति दिखाने के लिए वह लगातार साजिश रच रहा है

इसको नाकाम करने के लिए सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। उरी सेक्टर में शनिवार सुबह सीमापार से कुछ लोगों ने घुसपैठ का प्रयास किया। इसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। साजिश को फेल होता देख घुसपैठियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

इसमें कुछ घुसपैठियों को गोली लगने के बाद पीओजेके की तरफ भागने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार फायरिंग में एक सैन्य अफसर के जख्मी होने की जानकारी मिल रही है। अभी तक सेना ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। सीमा पर फायरिंग के दौरान पाकिस्तान की तरफ से घटना स्थल पर एक क्वाडकॉप्टर उड़ाया गया।

जब जवानों ने इसे फायरिंग कर मार गिराने की कोशिश की तो उसे वापस ले लिया गया। क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल घुसपैठ की कोशिश में मदद करवाने के लिए लिया जाता है। उत्तरी कश्मीर में पखवाड़े के भीतर घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है।  

जी20 से पहले रामबन में आतंकियों ओजीडब्ल्यू के 7 ठिकानों पर छापे

श्रीनगर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई ने रामबन जिले के बनिहाल और रामसु  में पाकिस्तान में बसे आतंकियों के रिश्तेदारों और ओजीडब्ल्यू के सात घरों पर छापे मारे। भारी मात्रा में आपत्तिजनक डिजिटल सामग्री बरामद की गई।

पुलिस ने कहा कि ये छापेमारी उन असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए की गई, जो हमेशा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं। श्रीनगर में 22 से 24 मई तक प्रस्तावित जी20 बैठक के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस राष्ट्र विरोधी तत्वों के सभी नापाक मंसूबों को विफल करने में जुटी है। यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here