जम्मू कश्मीर: कठुआ में स्टिकी बम के साथ लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

उधमपुर ब्लास्ट के बाद सतर्क जिला पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक स्टिकी बम, चुंबकीय आईईडी और 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आतंकी की पहचान जाकिर हुसैन भट उर्फ उमर फारूक निवासी मलाड बिलावर के रूप में हुई है।

जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक विशिष्ट इनपुट पर उसे गिरफ्तार कर किया। जाकिर विभिन्न सोशल मीडिया एप के माध्यम से पाकिस्तान में बैठे जैश आतंकवादियों के संपक में था। उसे आईईडी की एक खेप मिली थी, जिसके माध्यम से वह जम्मू क्षेत्र में हमले की साजिश रच रहा था।

पुलिस के अनुसार वह पहले एक मामले में दोषी था और 14 साल से कोट भलवाल जेल में बंद था और 2019 में रिहा किया गया था। उसने पाक स्थित जैश आतंकवादियों के साथ संबंध विकसित कर लिए और जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए आतंकी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गुरेज से सात एके 47 राइफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज से सात एके-47 राइफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद करने में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को सफलता मिली है। शुक्रवार को जिले के गुरेज क्षेत्र के नौशहरा नाड़ इलाके में एक विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों को हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ।
         
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में 7 एके-47 राइफल, 21 एके मैगजीन, 1190 गोलियां, 2 पिस्तौल, 132 पिस्तौल की गोलियां, 13 ग्रेनेड के अलावा अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here