जम्मू कश्मीर: आजाद पार्टी के कई नेता फिर कांग्रेस में हुए शामिल

जम्मू-कश्मीर के बीस से अधिक नेतओं ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इनमें से ज्यादातर नेता पहले गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के सदस्य थे। सोमवार को पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में सभी नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी दिन-व-दिन मजबूत हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “हम आज हमारे साथ शामिल होने वाले कई प्रमुख नेताओं का स्वागत करते हैं। यह इस बात का संकेत है कि जम्मू-कश्मीर के लोग चाहते हैं कि कांग्रेस उनके मुद्दों को संबोधित करने और शांति और प्रगति लाने में उनका नेतृत्व करे।”

वहीं, पार्टी नेता जयराम रमेश ने अनुच्छेद 370 को लेकर गुलाम नबी आजाद पर मौखिक हमला किया। उन्होंने कहा, ‘गुलाम नबी आजाद खुद यह कहकर अपने डीएनए में बदलाव का सबूत देते रहते हैं कि अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध करने वाले लोग जमीनी स्थिति से अनभिज्ञ हैं।’

इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, एआईसीसी महासचिव प्रभारी संगठन के सी वेणुगोपाल, एआईसीसी राज्य प्रभारी रजनी पाटिल और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख विकार रसूल वानी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here