जिले की बाहु तहसील के गांव सुंजवां और चौआदी के राजस्व दस्तावेजों के गायब होने के मामले में पटवारियों की गिरफ्तारियों के खिलाफ बुधवार दूसरे दिन भी जिले के पटवारी और गिरदावर हड़ताल पर रहे। इस दौरान राजस्व कामकाज प्रभावित हुआ। जिला उपायुक्त कार्यालय में पटवारियों और गिरदावरों ने धरना प्रदर्शन किया।
मंडलायुक्त डा. राघव लंगर और राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त शालीन काबरा से मुलाकात में पटवारियों को उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन अपने साथियों को पुलिस हिरासत से न छोड़े जाने पर अड़े पटवारियों ने वीरवार भी कामकाज ठप रखने का फैसला किया है।
उन्होंने मांगों पर जल्द ध्यान न देने की सूरत में जिला और यूटी स्तर पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। हालांकि अन्य जिलों में राजस्व कामकाज बहाल रखा गया। जिला उपायुक्त कार्यालय परिसर में जम्मू जिले के पटवारियों और गिरदावर ने बुधवार सुबह धरना देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि राजस्व रिकार्ड होने के मामले में पटवारियों और अन्य अधिकारियों को वेबजह परेशान किया जा रहा है। वह हर जांच में सहयोग देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें इस तरह से परेशान न किया जाए। जांच के नाम पर किसी को भी बुलाकर गिरफ्तार किया जा रहा है।
वर्तमान में राजस्व रिकार्ड के विस्तार कार्य के साथ अन्य कार्यों में पटवारी ईमानदारी से लगे हुए हैं। जिला प्रधान विनय कुमार ने बताया कि मंडलायुक्त और वित्त आयुक्त ने पटवारियों की मांगों पर जल्द गौर करने का आश्वासन दिया है। लेकिन तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। वीरवार को भी पटवारी कामकाज बंद रखेंगे और जरूरत पड़ी तो इसे जिला और यूटी स्तर पर किया जाएगा।