जम्मू कश्मीर: उत्तरी सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी से मिले डीजीपी

भारतीय सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी से सोमवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने मुलाकात की। डीजीपी का कार्यभार संभालने के बाद दोनों शीर्ष अधिकारियों की पहली मुलाकात रही। इस दौरान सर्दियों से पहले सीमा पार से होने वाली घुसपैठ की हर कोशशि को नकाम बनाने पर मंथन हुआ।

दोनों शीर्ष अधिकारियों ने सर्दियों के महीनों से पहले आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा योजना और प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा की। सेना की उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया कि बलों के बीच बेहतर समन्वय, आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस की योजना और आगामी सर्दियों के दौरान सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर चर्चा की गई। 

बातचीत की तस्वीरें साझा करते हुए इसमें कहा गया कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे जम्मू-कश्मीर में, खासकर नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट पर हैं, ताकि भारी बर्फबारी के संभावित घुसपैठ मार्गों के अवरुद्ध होने से पहले आतंकवादियों की घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र प्रभुत्व अभ्यास के तहत जंगलों और सीमाओं के करीब के गांवों में आतंकवाद विरोधी अभियान भी तेज कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here