बंद करो तुष्टीकरण की दुकान, कमल चुनेगा राजस्थान, पाली में पीएम मोदी ने दिया नया नारा

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी राज्य राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार विरासत और विकास दोनों को महत्व देती है। अफगानिस्तान में युद्ध हुआ तो हम अपने नागरिकों के साथ-साथ पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को भी पूरे अदब के साथ वापस लाए। करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का काम भी आपके इस सेवक ने ही किया। गुरुओं के प्रकाश पर्वों को देश-दुनिया में पूरी शान से मनाना हो या फिर साहिबजादों के बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस की घोषणा, ये सब भाजपा सरकार ने ही किया। कांग्रेस को कभी आपकी जरूरतों की चिंता नहीं रहती। अब तो कांग्रेस राजस्थान में नशे के तस्करों को भी बढ़ावा दे रही है। ये नशा हमारे बच्चों को ही नहीं बल्कि हमारे भविष्य को भी तबाह कर देगा, एक एक परिवार को बर्बाद कर देगा।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में बीते 5 वर्षों में जो हुआ है, इसकी पूरी कथा लाल डायरी में लिखी है। डायरी लाल है, कारनामे काले हैं। 2014 से पहले भी हमारे यहां पद्म पुरस्कार दिए जाते थे। लेकिन तब ये सम्मान उनको मिलते थे जिनकी सत्ता में बैठे हुए लोगों तक पहुंच थी। 2014 के बाद गरीब से गरीब, गांव, देहात और जंगलों में मानव जाति के लिए, समाज के कल्याण के लिए जो समर्पित भाव से काम करता है, उन्हीं लोगों को पद्म सम्मान मिलता है। देश के हर घर तक पाइप से शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए हमने जल जीवन मिशन अभियान चलाया है। मैंने राजस्थान के लिए भी इस योजना के अंतर्गत हजारों करोड़ रुपये भेजे हैं। लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार ने इसमें भी घोटाला कर दिया और आपको विषैला पानी पीने के लिए छोड़ दिया। जिस कांग्रेस को आपके जीवन की परवाह नहीं है, ऐसी कांग्रेस को एक भी दिन रहने का हक है क्या?

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर से जब कैंसर ट्रेन बीकानेर जाती है, तो उसमें सीट तक नहीं मिलती, मरीजों की इतनी भीड़ होती है। कैंसर का फैलाव जिन कारणों से है, कहते हैं कि उनमें से पीने का पानी भी एक कारण है। ये नशा हमारे बच्चों को ही नहीं बल्कि हमारे भविष्य को भी तबाह कर देगा, एक एक परिवार को बर्बाद कर देगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यहां भाजपा सरकार बनते ही नशे के तस्करों पर ऐसी कार्रवाई होगी, जिसे सुनकर और देखकर और लोग भी कांप जाएं। जहां भी कांग्रेस की सरकार होती है वहां उसकी प्राथमिकता भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद होता है।  कांग्रेस को कभी आपकी जरूरतों की चिंता नहीं रहती। अब तो कांग्रेस राजस्थान में नशे के तस्करों को भी बढ़ावा दे रही है। एक तरफ आपके इस सेवक का सेवाभाव है और दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस सरकार का लूट तंत्र है। राजस्थान के किसान, कर्मचारी और व्यापारी सबने ईमानदारी से टैक्स दिया। लेकिन बदले में उन्हें टूटी-फूटी सड़कें, गलियां, नालियां, बिजली-पानी का अभाव, कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here