जम्मू: खूंखार पाकिस्तानी दहशतगर्द अबू हमजा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

जम्मू संभाग के जिला राजोरी के शाहदरा शरीफ के कुंडा टोपा में सोमवार रात आतंकी हमले में मारे गए सरकारी कर्मचारी मोहम्मद रजाक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक पाकिस्तानी दहशतगर्द अबू हमजा की तस्वीर जारी कर उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। हमजा पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। इस बीच पुलिस ने चार ओवर ग्राउंड वर्करों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकी अबू हमजा की जानकारी देने वाले का नाम पता गुप्त रखेगी। हमजा को थन्नामंडी शाहदरा शरीफ क्षेत्रों में सक्रिय देखा गया है। उसने पठानी सूट पहना हुआ है और भूरे रंग की शाल उसने ओढ़ रखी है। उसके पास ऑरेंज कलर का एक बैग भी बताया जा रहा है।

आतंकियों के पास टीए जवान की थी पूरी जानकारी

सूत्रों का दावा है कि शाहदरा शरीफ में जिन आतंकियों ने टीए जवान के घर पर दस्तक दी थी। उनके पास जवान की मौजूदगी की पूरी जानकारी थी। दहशतगर्दों को पता था कि जवान कब अपने घर आता-जाता है। इससे साफ है कि कुछ स्थानीय लोग या आतंकी मददगारों ने ही जवान की पूरी जानकारी आतंकियों तक पहुंचाई। इस मामले में आने वाले दिनों में पुलिस कुछ और लोगों को उठा सकती है।

शाहदरा शरीफ में दहशतगर्दों की तलाश तेज, खोजी कुत्तों के साथ ड्रोन भी उतारे

शाहदरा शरीफ के टोपा कुंडा क्षेत्र में सोमवार रात को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दहशतगर्दों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकी वारदात के बाद सेना, सीआरपीएफ, पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पूरे शाहदरा शरीफ के जंगली इलाके की घेराबंदी कर रखी है, नदी-नालों के साथ रिहायशी इलाकों को भी खंगाला जा रहा है। इस अभियान में खोजी कुतों और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।

आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। चप्पे चप्पे को खंगाला जा रहा है है और साथ ही घरोें में तलाशी के साथ लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कोई भी आतंकी अभी तक सुरक्षा बलों के हत्थे नहीं चढ़ा है। सुरक्षा बलों ने शाहदरा शरीफ के जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन के साथ राजोेरी, बफ्लियाज, थन्नामंडी, मुगल रोड पर भी नाके लगाकर वाहनों की जांच की। थन्नामंडी को कश्मीर घाटी से जोेड़ने वाले पैदल रास्तों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

पिछले दो साल से लगातार हुए हैं आतंकी हमले

बीते दो साल से राजोरी-पुंछ जिले में फिर से दहशत फैलाने के लिए आतंकी लगातार हमले कर रहे हैं। एक जनवरी, 2023 को राजोरी के ढांगरी क्षेत्र में आतंकियों ने सात हिंदुओं की निर्मम हत्या कर दी। पिछले साल ही मई में राजोरी के कंडी केसरी हिल में आतंकियों ने हमला किया, जिसमें सेना के पांच पैरा कमांडो बलिदान हो गए। दहशतगर्दों ने पुंछ के भाटादूड़ियां में अप्रैल, 2023 में सेना के वाहन पर हमला कर पांच जवानों को शहीद कर दिया। पुंछ के टोपा पीर में पिछले वर्ष 22 दिसंबर को सेना के वाहन पर हमला कर चार 4 जवानों को शहीद करने और 2 जवानों को क्षत-विक्षत करने वाले आतंकियों की धरपकड़ में अभी तक सुरक्षा बलों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here