घोषणापत्र विवाद पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के जवाहर भवन में एक सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं. दरअसल, पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो कहते हैं वो देश का एक्स-रे करेंगे. कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों की संपत्ति जब्त करने और उनकी जीवन भर की बचत छीनने के लिए सर्वे कराएगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनने और इसे अपने लोगों में वितरित करने की साजिश रच रही है. जब मैंने उनकी राजनीति उजागर की तो वे इतने नाराज हो गए कि मुझे गालियां देने लगे.

पीएम मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, जैसे मैंने जातीय जनगणना की बात की, एक्स-रे की बात की…सब कहने लगे देश में जाति नहीं है. अगर देश में जाति नहीं है तो आप ओबीसी कैसे हैं. वो कहते हैं देश में दो ही जाति है. अमीर या गरीब. मैं कहता हूं अमीर गरीब को बांट दीजिए तो गरीब की लिस्ट में आपको ओबीसी और एससी-एसटी मिलेंगे और अमीर की लिस्ट में एक भी ओबीसी और एससी-एसटी नहीं मिलेंगे.

राहुल गांधी ने और क्या कहा?

राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया मे मेरे बारे मे कहते हैं पॉलिटिक्स में रूचि नहीं है. नॉन सीरियस है. मनरेगा, भट्टा परसोल नॉन सीरियस है. अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, विराट कोहली सीरियस है. जब भी कोई 90% की बात करता है वो नॉन सीरियस हो जाता जाता है.

राहुल गांधी आगे कहते हैं कि जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय मेरे लिए मुद्दा नहीं, जीवन का मिशन है. जातीय जनगणना को कोई शक्ति नहीं रोक सकती. मोदी दस सालों तक खुद को ओबीसी बताते रहे, लेकिन जब मैंने जातीय जनगणना की बात की तो बोले जाति नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की राष्ट्रपति आदिवासी हैं, हेड ऑफ द स्टेट हैं. नई संसद का उद्घाटन करने की बारी आई तो उनको नहीं बुलाया गया. राम मंदिर में भी यही किया गया.

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे जाति मे रूचि नहीं है. न्याय में है. 90 प्रतिशत के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है. इसका पता लगाते हैं कि कितना अन्याय हो रहा है. कितनी चोट लगी है… एक्स-रे करा लें. इसमें कोई गलत बात नहीं है.

प्रियंका गांधी भी दे चुकी हैं जवाब

राहुल गांधी से पहले प्रियंका गांधी भी पीएम मोदी को जवाब दे चुकी हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान हुआ है. प्रियंका ने बेंगलुरु की एक चुनावी सभा में यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी बातें नहीं करते.

प्रियंका गांधी ने कहा, अगर प्रधानमंत्री मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी बातें नहीं करते..55 साल क्या कांग्रेस ने किसी का सोना या मंगलसूत्र छीना? जब देश युद्ध लड़ रहा था, इंदिरा जी ने अपने गहने देश को दे दिए थे. मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here