जम्मू: युवाओं में आक्रोश, अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग

केंद्र सरकार ने हाल ही में अग्निपथ योजना का एलान किया है। इस योजना के तहत देश के युवा चार साल तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। योजना को लेकर जम्मू में युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में युवा शहर के कुंजवानी चौक पर एकत्रित हुए और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने इस योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की है।

कुंजवानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। इस बीच युवाओं और पुलिस के हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया। इसे लेकर युवाओं ने हिरासत में लिए प्रदर्शनकारियों को तुरंत छोड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही है। प्रदर्शन करना उनका अधिकार है। सरकार को चाहिए कि वह अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले।

इससे पहले गुरुवार को भी जम्मू शहर और सीमांत क्षेत्र अरनियां में युवाओं ने इस योजना के विरोध में प्रदर्शन कर इसे वापस लेने की मांग की थी।

Arnia Youth Protest

क्या है अग्निपथ योजना
अग्निपथ योजना के तहत केंद्र सरकार ने वर्षों पुरानी भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए हैं। इस योजना के तहत थलसेना, जलसेना और वायुसेना में चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी। उसके बाद 75 फीसदी जवानों को घर भेज दिया जाएगा और बाकी जवान सेना के स्थाई पद पर नियुक्त होगे। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इस योजना के खिलाफ खूब विरोध जताया जा रहा है। 

कहां-कहां हो रहा विरोध
बिहार से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसको लेकर खूब बवाल चल रहा है। बिहार में तो इस योजना का इस कदर विरोध हो रहा है कि लोगों ने ट्रेनें तक फूंक दी हैं। 

विरोध के बीच सरकार ने अग्निवीरों के चयन के लिए आयु सीमा बढ़ाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अग्निवीरों के चयन के लिए आयु सीमा बढ़ाए जाने को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सरकार ने अग्निवीरों को भर्ती की आयु सीमा को इस बार 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 वर्ष कर दिया है। यह वन टाइम रिलैक्सेशन दिया गया है। इससे बहुत सारे युवाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता प्राप्त हो जाएगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here