जम्मू: रामबन में आतंकी साजिश नाकाम, मेटाडोर से आईईडी बरामद

जम्मू संभाग के जिला रामबन में एक स्थानीय मेटाडोर (मिनी बस) में संदिग्ध पॉलीथिन बैग मिला है। बताया जा रहा है कि मेटाडोर में नाशरी नाके पर पुलिस को संदिग्ध बैग मिला। पुलिस और सेना की टीम पर मौके पर है। जांच में इसमें आईईडी पाया गया है।

डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप सिंह सैन ने बताया कि रामबन से बटौत जाने वाली स्थानीय मेटाडोर में तलाशी के दौरान एक संदिग्ध पॉलीथिन बैग बरामद हुआ है। बैग की जब जांच की गई तो इसमें आईईडी पाया गया है। बम निरोधक दस्ता मौके पर बुलाया गया। इसके बाद इसे निष्क्रिय स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया। इसके साथ ही अन्य चेक पोस्ट और चौक-चौराहों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

वहीं, एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने बताया कि एक विशेष इनपुट पर नाशरी नाके के पास वाहन की तलाशी के दौरान संदिग्ध बैग मिला। उन्होंने कहा कि वे ट्रक, टैक्सी व अन्य वाहन चालकों से लगातार अपील कर रहे हैं कि स्टिकी बमों के खतरे को समझें। सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर मदद के लिए पुलिस से संपर्क करें। मामले में जांच जारी है।  

Samba

सांबा में IB से आईईडी समेत पांच लाख की नकदी बरामद

इससे पहले गुरुवार को जिला सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन की घुसपैठ से हथियारों की खेप को पुलिस ने जब्त किया है। विजयपुर इलाके के स्वांखा मोड़ के पास बदाली गांव के खेत में गिराया गया एक पैकेट पुलिस ने बरामद किया गया। 

इसमें आईईडी (डेटोनेटर के साथ), चीन में बनी दो पिस्टल व भारी मात्रा में गोलियां, सफेद केमिकल से भरी एक बोतल और पांच लाख भारतीय रुपये थे। माना जा रहा है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हथियारों तथा पैसे की खेप सीमापार से भेजी गई थी। 

मामले में सांबा के एसएसपी अभिषेक महाजन ने बताया है कि पूरी खेप लकड़ी के एक बॉक्स में थी, जिसका बेस स्टील का था। एएसपी ने कहा कि इलाके में एक ड्रोन देखा गया था। ड्रोन से कुछ और भी सामान गिराए जाने की आशंका है। इसके चलते पुलिस ने पूरे इलाके को खंगाला, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बाद में आईईडी को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया।

आईबी से पांच से छह किलोमीटर अंदर गिराए पैकेट
जिस स्थान पर खेप बरामद की गई है वह रामगढ़ अंतरराष्ट्रीय सीमा से पांच से छह किलोमीटर अंदर है। इतनी दूर तक ड्रोन की घुसपैठ से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। माना जा रहा है कि यह ड्रोन क्वाडाडोर हो सकता है। 

एनआईए टीम भी मौके पर पहुंची
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन की। उन्होंने खेप को देखने के साथ ही आसपास के इलाकों को भी खंगाला। स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में एनआईए इस केस को अपने हाथ में ले सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here